तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव में देश के लिए जान देने वाले और स्वार्थ के लिए अपनों की जान लेने वाले क्रांतिकारी ड्रामा वतन के नाम कुर्बान का सभी पात्रों द्वारा बहुत ही बखूबी मंचन किया गया जिसमें भारत के गद्दार हिंदू अंग्रेजों के इशारे पर चलने वाले दलालों की है जिसमें सुभाष मुख्य क्रांतिकारी दल के नेता है दिन के उजालों में पत्रकारिता का काम करते हुए सभी देश के गद्दारों की पोल खोलते हैं जिसे यहां के गणपत सिंह (काली चमड़ी वाले अंग्रेजों) द्वारा गोली मार दी जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है। आज भी विदेशी ताकतों का भारत के गद्दारों पर काफी प्रभाव रहता है। काली चमड़ी वाले अंग्रेज करोड़ीमल (बबलू), दौलत राम बादशाह, खान बजरंगी मुख्य भूमिका में काम करते हैं। इन सबके द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ में खूब तालियां बजाई। दुर्गा (हजारी) उनकी तीन पुत्र शंकर, बलवंत, शंभू ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया। इस कहानी की नायिका गंगा (मन्नू) ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया। सभी पात्र व पदाधिकारी ने अपना सराहनीय योगदान दिया। सुनील श्रीवास्तव (अध्यक्ष), संतोष मौर्य (मंच व्यवस्थापक), संजय, सतीश श्रीवास्तव, प्रेमचंद गुप्ता, लालचंद गुप्ता, अमरेश, रिंकू, अली, सुरेंद्र (अध्यापक), हरिश्चंद्र गुप्ता (अध्यापक) ने अपना सहयोग किया।
समाचार जगत की नई क्रांति
إرسال تعليق