​भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न, फोड़े पटाखे, बांटी मिठाईयां | Sanchar Setu


महाराष्ट्र विधानसभा तथा यूपी के उपचुनाव में पार्टी की सफलता पर जनता का जताया आभार
जौनपुर। महाराष्ट्र में महायुति और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एनडीए की बम्पर जीत पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मिठाई खिलाकर एकदूसरे को बधाई दी और पटाखा फोड़कर खुशियां मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जनता का आभार जताया। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर भाजपा की जीत पर कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है। एनडीए की विजय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अच्छे नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे-सेफ रहेंगे नारे को जनता बखूबी समझ रही है और इस नारे पर मुहर लगाकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की जनता में भी खूब साथ दिया है।
जिलाध्यक्ष ने महाराष्ट्र की जीत पर बधाई देते हुये कहा कि जनता ने एक बार फिर ये दर्शा दिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र की जनता और पार्टी और गठबंधन की एकजुटता को दिया है। महाराष्ट्र ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे है। उन्होंने जो एक हैं तो एक सेफ हैं का नारा दिया था। महाराष्ट्र की जनता ने साकार किया और सभी समाज के लोगों ने एकता दिखाते हुए मतदान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, धनंजय सिंह, दिव्याशु सिंह, सिद्धार्थ राय, अवनीश यादव, प्रदीप यादव, अंशुमान सिंह, शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم