कल के भविष्य को संवारने में जुटा लायंस क्लब: मधुसूदन बैंकर
जौनपुर। बाल दिवस पर लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने नगर के शंकरमंडी चुंगी स्थित प्राइमरी पाठशाला के बच्चों के साथ मिलकर इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। समाज के अति पिछड़े वर्ग से आने वाले इन बच्चों के बीच कुछ अनमोल पल व्यतीत कर क्लब के सदस्यों ने उन्हें अपनेपन का अहसास कराते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का प्रयास किया।इस मौके पर बच्चों को मिष्ठान, चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट जैसे उपहार प्रदान किये गये जिससे उनके दिन को खास बनाने की कोशिश की गई। क्लब के अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास एवं उन्हें योग्य नागरिक बनाना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। समाज के कम भाग्यशाली लोगों की सेवा करना ही हमारी संस्था का प्रमुख संकल्प है।
कार्यक्रम में डॉ. विष्णु गौड़ ने बच्चों को रोचक किस्से और कहानियों के माध्यम से मनोरंजन कराया। साथ ही उन्हें शिक्षा और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक अभिताश गुप्ता ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दिया। सचिव अजय सोनकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विनीत गुप्ता, बालकृष्ण साहू, राजेंद्र स्वर्णकार, अमित गुप्ता, अजय मोदनवाल, जितेंद्र सोनी, बृजेश विश्वकर्मा, गोपाल जी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। बाल दिवस पर बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाकर लायंस क्लब रॉयल ने अपने सेवा कार्यों को और अधिक सार्थक बनाया।
إرسال تعليق