​एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस मेला | Sanchar Setu


जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डाॅ0 नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटते हुये बाबू जी और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बाल मेला में विविध प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्टाॅल लगा हुआ था जिसमें वड़ा पाव, स्वीट कार्न, इडली-सांभर, क्रीम रोल, मोमोज, गुलाब जामुन, बड़ा पाव, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स सहित मनोरंजक खेलों का भी आयोजन था जिसमें रिंग गेम, बर्निंग कैंडल, स्ट्रोकिंग, सब खेलों सब जीतो, हाउजी गेम, हिटिंग बाॅल द ग्लास रहा। साथ ही म्यूजिक ऑन डिमाण्ड का आयोजन किया गया था। अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने इस बाल मेले का आनन्द लिया तथा खेल जीतने पर पुरस्कार भी प्राप्त किया।
इस दौरान प्रबन्धक विश्वतोष नारायण ने कहा कि बाल मेले का आयोजन करने से छात्रों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ता है। प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने बाल मेला में उपस्थित सभी बाल समूहों एवं एसएस प्रागंण में उपस्थित समस्त लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم