जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के इस सत्र के परमानेंट प्रोजेक्ट "प्रत्येक माह- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर" के अंतर्गत फ्री बीएमडी एवं हिमोग्लोबिन चेक अप कैंप का आयोजन चार्टर अध्यक्ष डा. जी.सी. सिंह व डा. सुलोचना सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के क्लीनिक पर हुआ। शिविर में 87 लोगों ने अपने बीएमडी व हीमोग्लोबिन की जांच करवायी। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. जीसी सिंह ने बताया कि आज के इस तनावपूर्ण एवं भाग—दौड़ की जिंदगी में लोगों को समय-समय पर अपना बीएमडी व हीमोग्लोबिन की जांच अवश्य करानी चाहिए जिसस…
लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने लगाया नि:शुल्क बीएमडी एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण शिविर | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق