खेत में सीधे सुपर सीडर से करें गेहूं की बुवाई | Sanchar Setu

खुटहन, जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को क्षेत्र पंचायत के सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजनान्तर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों से लाइन में बुवाई करने, पराली प्रबंधन तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ, बीज वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कम लागत में अधिक उत्पादन वाली प्राकृतिक खेती की तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीकियों से किसान खेती कर कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते है। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए तमाम योजनाए संचालित कर रही है जिसका लाभ किसान लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। उप परियोजना निदेशक आत्मा  डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि धान के खेत में किसान बिना जुताई किए सीधे जीरो टिल, सुपर सीडर मशीन से लाइन में गेहूं की बुवाई करें, इससे पराली प्रबंधन एवं बीज, खाद एवं पानी की मात्रा कम लगेगी, खाद जो बुवाई के समय देंगे उसका भरपूर लाभ पौधों को मिलेगा। विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. शिवानन्द मौर्य ने कहा कि किसानों की आमदनी दूनी करने के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, यंत्रीकरण आदि योजना से किसान लाभान्वित हो रहे है। अध्ययक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल तथा संचालन एडीओ एजी. विकास सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान संतलाल सोनी, मण्डल महामंत्री अजय सिंह, तकनीकी सहायक लालबहादुर, बीटीएम राजेन्द्र पाल, राम बचन, राम आसरे, फुन्नन सिंह, राज नाथ यादव, संदीप गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद आदि किसान मौजूद रहे। 



0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم