जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संजय सोनकर निवासी परमानतपुर थाना शहर कोतवाली के पिता कन्हैया लाल पिछले 6 दिनों से लापता है। परिजन हर संभावित स्थानों पर तलाश किये। तत्पश्चात थाना कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दिये। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। अधिवक्ता श्री सोनकर ने थाना कोतवाली में तहरीर दिया कि उनके पिता कन्हैया लाल बीते 17 नवंबर को बिना बताये कहीं चले गये। परिवार और रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं हुई। तब कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
إرسال تعليق