कबीरूद्दीनपुर कांड के परिजनों से मिले डीएम, एसपी | Sanchar Setu

परिजनों को दिया न्याय का भरोसा
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने थाना गौराबादशाहपुर के अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में मृतक अनुराग यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों को अब तक कृत कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में जितने भी दोषी है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है और परिजनों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना की सुनवाई अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इस घटना की जांच कर रहे हैं, जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र जांच पूर्ण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, डीजीसी क्रिमिनल सहित अन्य और अनुराग के परिजन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم