​दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत | Sanchar Setu


चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रामदेवपुर रेलवे क्रासिंग के समीप ऑटो रिक्शा के टक्कर से साइकिल सवार घायल युवक की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। बताते हैं कि हरिहरपुर बढ़यापार गांव निवासी लालजी राम का पुत्र संजय जो राजमिस्त्री का कार्य करता है। शुक्रवार शाम को वह साइकिल से चंदवक से घर जा रहा था। रामदेवपुर रेलवे क्रासिंग के पास तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। परिजन निजी चिकित्सालय ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजन घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم