- कोहरे के चलते वाहन चालक को बढ़ी मुश्किलें
जौनपुर। मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को तड़के घने कोहरे को देख लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा। सुबह लगभग 4 बजे से घने कोहरे ने डेरा डाल लिया जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन लाइट जलाकर आते-जाते देखे गए। तापमान की बात करें तो तापमान लुढ़ककर 21 डिग्री पर आ गया था लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया धीरे-धीरे कोहरा छंट गया और आसमान का सीना चीरकर भगवान भाष्कर का आगमन हो गया। सर्दी का पहला कोहरा देखकर लोग आनंदित हो उठे। वहीं मार्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने कहा कि अब कल से पूरी तैयारी के साथ निकला जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
केराकत : क्षेत्र में सोमवार को अलसुबह कोहरे के चादर ओढ़ लेने के साथ ठंड ने अपनी दस्तक देने का एहसास लोगों को करा दिया। भीषण कोहरे के फलस्वरूप मार्गों पर दो पहिया, चार पहिया सहित छोटे-बड़े सभी वाहन चालकों को अपने वाहन चलाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को अलसुबह से ही कोहरे के कहर से लोग बचते हुए नजर आए तथा लोगों को यह यकीन हो गया कि ठंड ने अपनी दस्तक दे दिया है। ऐसी दशा में लोग गर्म कपड़े पहनने व चादर अथवा शाल ओढ़ने की जरूरत महसूस करते हुए नजर आए। वहीं भीषण कोहरे से बचने हेतु वाहन चालक अपने वाहनों को लाइट जलाकर चलने पर विवश देखे गये। कोहरे का असर सुबह 10 बजे तक देखने को मिला।
إرسال تعليق