डीएम ने सिरकोनी ब्लाक का किया औचक निरीक्षण । Sanchar Setu


सिरकोनी, (जौनपुर)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कार्यालय खंड विकास अधिकारी सिरकोनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी और मनरेगा कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजिका भी देखते हुये अन्य दस्तावेजों और फाइलों का भी अवलोकन किया। कार्यालय में साफ-सफाई से जिलाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि फाइलों का रख-रखाव सही होनी चाहिए, फाइले लम्बित नही रहनी चाहिए। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी, रामजीत सिंह, एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी, उर्दू अनुवादक मोहम्मद अकरम, लेखा सहायक आशीष, वरिष्ठ सहायक राकेश उपाध्याय, तकनीकी दीपक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم