जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने डिप्टी आरएमओ और एआर कोऑपरेटिव एवं सभी जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि छोटे एवं मध्यम किसानों को तौल में वरीयता दें। बिचौलिए सक्रिय न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखें। केंद्र पर खरीदे गए धान को तेजी से मिलों पर डिलीवर किए जाने का निर्देश दिया तथा किसानों का भुगतान शीघ्रता से करने हेतु भी निर्देशित किया।
एफसीआई और एसडब्ल्यूसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएमआर का उतार नियमानुसार कराएं और भंडारण के लिए भी योजना तैयार कर ले। डिप्टी आरएमओ, एआर कोऑपरेटिव और सभी जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर किसानों को तौल में कोई असुविधा न होना पाए। जिन मिलों में विद्युत कनेक्शन नहीं है उसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्परता से मिलों में विद्युत कनेक्शन लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, एआर कोऑपरेटिव अमित कुमार पाण्डेय, जिला प्रबंधक सीएफसी, जिला प्रबंधक पीसीयू, सभी राइस मिलर, एफसीआई और एसडब्लूसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق