सुल्तानपुर। चांदा क्षेत्र के अमरूपुर दुआरी गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी "नेता" की पत्नी आमिना का कैंसर से जंग लड़ते हुए शनिवार देर रात इंतेकाल हो गया।
इंतकाल की खबर मिलते ही रिश्तेदार, नातेदार आदि में मायूसी छा गईं।
मिट्टी रविवार 24 नवंबर को जोहर की नमाज के बाद (1:45 बजे दोपहर) दी जाएगी।
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलौहि राजेऊन
إرسال تعليق