​बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल | Sanchar Setu


केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजाबाद माइक्रोटेक कॉलेज के पास शनिवार को रात 8 बजे बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि जफरादबाद थाना क्षेत्र के ग्राम करमही निवासी योगेन्द्र राम उर्फ नान्हक 21 वर्ष अपने साथी गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम अमरा निवासी संजय राम 35 वर्ष को बाइक पर बैठाकर आजाद नगर से मुर्तजाबाद की ओर आ रहा था कि मुर्तजाबाद स्थित माइक्रोटेक कॉलेज के पास तीव्र गति से आ रही बोलेरो के चपेट में आ जाने से बाइक सवार योगेन्द्र राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय कुमार घायल हो गया। घायल संजय कुमार को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज भर्ती कराया गया, जहां स्थिति काफी गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही केराकत कोतवाली व मुफ्तीगंज पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم