परिवार की आर्थिक सहायता भी की गई
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ी स्व. अनुराग यादव छोटू को श्रद्धांजलि देने के लिये कबीरुद्दीनपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष लालजी यादव के प्रतिनिधि धर्मापुर के प्रधान जयहिंद यादव और वासुदेव फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से प्रार्थना किया कि प्रभु मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर यादव महासभा जौनपुर और वासुदेव फाउंडेशन की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विशिष्ट सदस्य शिवधनी यादव, जिला सचिव रंगबहादुर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मापुर तेज बहादुर यादव, गौरव यादव, संजय कुमार यादव, डॉ समर बहादुर यादव, नागेंद्र यादव, रामाश्रय यादव, राजेंद्र उर्फ प्रकाश यादव, विजय यादव, जयप्रकाश यादव, बृजभूषण यादव, रामसमुझ यादव, डॉक्टर अशोक कुमार यादव, भास्कर यादव आदि उपस्थित रहे।ताइक्वांडो खिलाड़ी को दी गई श्रद्धांजलि | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق