रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर के कठवतियां मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर से 10 दिन के अंदर दूसरी बार अज्ञात चोरों ने मंदिर से घंटा चुरा ले गये। जानकारी के अनुसार कठवतियां मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर से अभी 10 दिन पूर्व लगभग 12 किलो का घंटा चुरा ले गये थे कि रविवार की सुबह में लोग मंदिर पर आये तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। लोगों ने देखा मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में लगा लगभग 14 किलो का घंटा गायब है जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।
समाचार जगत की नई क्रांति
إرسال تعليق