अनुराग यादव हत्याकांड में पुलिस व राजस्व विभाग के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : नीरज पहलवान | Sanchar Setu

  • पहलवानों ने मृतक अनुराग यादव के परिजन से मिलकर घटना पर जताया दुख

केराकत, जौनपुर। पहलवान नीरज यादव के नेतृत्व में पहलवानों के एक दल ने बुधवार को कबीरूद्दीनपुर पहुंचकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से की गयी गला काटकर की गई हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की। केराकत सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज हो गया है। अपराधी भयमुक्त होकर बड़ी सी बड़ी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराध-अपराधियों पर लगाम लगाने में शासन-प्रशासन पूरी तरह असफल हो चुका है। उन्होंने कहा कि मृतक अनुराग यादव देश का एक उदयमान खिलाड़ी था जो आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रौशन करता। उसकी जिस तरह से तलवार से गर्दन उड़ाकर निर्मम हत्याकांड को मुल्जिमों ने अंजाम दिया है। वह अभूतपूर्व व दिल को दहला देने वाली घटना है। अगर राजस्व विभाग व गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा समय से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर दिया गया होता तो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या नहीं हो पाती। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के साथ राजस्व विभाग अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग किया।

साथ ही मृतक परिजन को शासन से 50 करोड़ की आर्थिक मदद देने व मृतक अनुराग यादव की बहन खिलाड़ी कुमारी अराधना यादव व कुमारी स्वाति यादव को सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग किया। उन्होंने जनपद के निवासी व मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्याकांड को लेकर आज तक उक्त मंत्री का पीड़ित परिजन से न मिलना यह दर्शाता है कि मंत्री पूरी तरह संवेदनहीन हो चुके हैं। पहलवानों ने एक स्वर से कबीरूद्दीनपुर में अनुराग यादव के नाम पर एक बड़ा पार्क का निर्माण कर उसमें अनुराग यादव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया। साथ ही शेष फरार चल रहे मुल्जिमों की अतिशीघ्र गिरफ्तार करने व मुल्जिमों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग भी किया। नीरज पहलवान के साथ  जौनपुर केशरी पहलवान राम आसरे यादव, पहलवान चन्द्रजीत यादव, पहलवान अमन यादव, दिनेश यादव व आनंद कुमार यादव आदि शामिल रहे।



0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم