डेंगू पीड़ितों के घरों के कूलर, गमले का किया निरीक्षण
विशेष साफ-सफाई और एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए नगर पंचायत को किया निर्देशित
जफराबाद, जौनपुर। कस्बे में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को जिले की स्वास्थ्य टीम में डेंगू पीड़ितों के घरों का निरीक्षण किया। घरों में लगे कूलर और पौधों के गमले को भी देखा और पीड़ितों के बारे में जानकारी ली। मगंलवार को सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले की स्वास्थ्य टीम नगर पंचायतकर्मियों को साथ लेकर डेंगू पीड़ितों के घरों पर पहुंची। टीम ने कस्बा निवासी संदीप सेठ, सुबाष मिश्रा, इकरामुल हक आदि के घरों पर गईं पहले तो टीम ने पीड़ितों का हाल चाल जाना। उसके बाद उनके घरों में लगे कूलर और घरों में ऱखे गमले के पानी को भी चेक किया। साथ में उपस्थित नगर पंचायत कर्मियों ने उनके घरों के आस-पास की विशेष सफाई और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी किया। इसी दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने भी साफ-सफाई के मद्देनजर दो वार्डों का निरीक्षण किया तथा सफाईकर्मियों को कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिले से आयी टीम के निर्देश पर कस्बे सहित अन्य वार्ड के पीड़ितों के घरों पर विशेष सफाई और एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु सफाई कर्मियों को निर्देशित किया।
समाचार जगत की नई क्रांति
إرسال تعليق