गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक सभागार में ब्लाक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को रबी सीजन के गेहूं, चना और मटर की तकनीकी जानकारी जिले से आये कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ शिवानंद मौर्य और पीयूषकांत मौर्य ने दी। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव और संचालन बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र ने किया। इस दौरान बीडीओ कृष्णमोहन यादव, एडीओ कृषि अमरिंदर सिंह, सुनील प्रताप अनुरागी, इश्तियाक अहमद, पंकज मौर्य, सोनम राय, विशाल, बृजेश मौर्य, मुर्तजा, कैलाश मौर्य, जियालाल, समर बहादुर यादव, चन्द्रकान्त आदि किसान उपस्थित थे।
किसानों को दी गयी जानकारी | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق