डीसीएम ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत | Sanchar Setu

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सोमवार के दिन रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बजरंगी यादव निवासी मनहन थाना जलालपुर अपनी पत्नी उर्मिला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष के साथ त्रिलोचन महादेव मंदिर पर दर्शन करके बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान रेहटी सामुदायिक केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ट्रक जिसका नंबर यूपी 40 एटी 2688 पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार महिला की ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बजरंगी यादव को हल्की छोटे आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ डीसीएम व चालक सहित अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गई।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم