जे सी बी की चपेट में आने से मां बेटे की मौत :sanchar setu


जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौकी के पास शनिवार को जेसीबी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। बताते हैं कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही जाफराबाद गांव निवासी आसमा बानो (31) पत्नी आजाद अहमद, 3 वर्षीय बेटा अल्फाज अहमद को लेकर आसमा बानो का भाई जमाल अहमद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव से अपनी बहन व भांजे को लेकर बाइक द्वारा जफराबाद घर पहुंचने जा रहा था कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी के पास शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जेसीबी की चपेट में आ गया जिससे बालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। आसमा बानो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने आसमा को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज सिपाह धनंजय राय ने जेसीबी को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए हैं। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم