पूर्व विधायक के घर में हुई करोड़ों की चोरी में नया मोड़। Sanchar Setu














भदोही जिले के औराई विधानसभा की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास का मामला

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व विधायक के घर में हुई करोड़ों की चोरी में एक नया मोड़ आया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में चोरी वाली रात घर में चोरी करने  चार लोग घुसते दिखें लेकिन घर से छय लोग वहां से वापस निकलते दिखें। भदोही जिले के औराई विधानसभा की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास से चार नवंबर की रात लगभग डेढ़ करोड़ के गहने और लगभग 22 लाख रुपये नकद चोरी हो गए थे। चोर तिजोरी के पास 50 हजार रुपये से भरा बैग और रिवाॅल्वर कमरे में ही छोड़ गए थे। इसे पुलिस ने जांच के दौरान कब्जे में लिया था। पुलिस की ओर से ली गई 24 घंटे की समयावधि बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ। हालांकि रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मुकदमे में पूर्व विधायक के चालक व अन्य लोगों को नामजद किया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم