​बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन ने कसी कमर | Sanchar Setu


मथुरा से टीम बुलाकर पहले दिन पकड़वाए 56 बंदर
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा गुरुवार से नगर में आतंक का पर्याय बने बंदरों को पकड़वाने के लिए मथुरा से एक विशेषज्ञों की टीम बुलवाकर बंदरों के पकड़ने का कार्य शुरू कराया है, जिसके पहले दिन 56 बंदरों को टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ा लिया है। पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने बताया कि लोगों की परेशानी और उनके द्वारा लंबे समय से चली आ रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को दिन में बंदरों को पकड़वाने का कार्य नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर द्वारा शुरू कर दिया गया है। पहले दिन में कुल 56 बन्दर पकड़े जा चुके हैं आगे भी बन्दरों को पकड़े जाने का कार्य जारी रहेगा। बताते हैं कि बन्दरों के उत्पात और आतंक से नगरवासी काफी लम्बे समय से बहुत ही परेशान थे। लोगो के कपड़ों को फाड़ देना, बच्चों और बूढों को दौड़ा लेना आम बात हो गयी थी। इतना ही नहीं बन्दर इतने मनबढ़ हो गए हैं कि कई बार लोगों को दौड़ा लेते हैं और लोग छतों से गिरकर चोटिल और घायल भी हो चुके हैं। यह बन्दर झुण्ड में लोगों पर हमला भी कर देते हैं जो आम बात हो गई है। छतों पर रखें समानों को नष्ट भी करते थे। लोगों की इसी परेशानी के लिए पालिका परिषद ने यह कड़ा कदम उठाया है। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, जलकल अभियन्ता वास्को सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم