पटना गोमती नगर, बंदे भारत ट्रेन (22345/22346) का मार्ग परिवर्तित वाया सुल्तानपुर चलाई जा रही।
अंबेडकरनगर। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों के चलते बुधवार 18 दिसंबर से दिन में अकबरपुर स्टेशन से होकर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है तो कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इससे एक पखवाड़े से अधिक समय (07 जनवरी 2025) तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के चलते अयोध्या से अकबरपुर होते हुए जौनपुर तक यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने तय किया है कि 18 दिसंबर से वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस, मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस, स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत छह से अधिक अन्य ट्रेनें अलग-अलग रूटों से डायवर्ट होकर जाएंगी।बुधवार से सियालदाह अप व डाउन, कैफियात अप व डाउन तथा साबरमती अप व डाउन ट्रेन नियमित आवागमन करेंगी, जबकि दो-तीन अन्य ट्रेनें साप्ताहिक आधार पर इस रूट से गुजरेंगी।ठंड के इस दौर में यात्रियों को अब बुधवार से दिक्कतें बढ़ना तय है। दिन में उन्हें ट्रेन की यात्रा करने के लिए अब लखनऊ, सुल्तानपुर या शाहगंज तक की दौड़ लगानी पड़ेगी। इसमें जहां समय अधिक लगेगा, तो वहीं आर्थिक चपत के साथ ही ठंड में आवागमन की मुश्किलें भी होंगी। यात्रियों को यह दिक्कत एक पखवाड़ा से अधिक समय तक रहेगी।रेलवे का जो निर्णय विकास कार्यों के चलते हुआ है, उसमें दिन के समय इधर से कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी। यात्रियों को सभी जानकारी सुविधाजनक ढंग से दी जाए, इसका ध्यान रखा जाएगा। - विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक
إرسال تعليق