जौनपुर। जौनपुर-बदलापुर मार्ग पर स्थित अलीगंज बाजार के हकारीपुर मोड़ पर खुला काजल हेल्थ केयर का उद्घाटन 20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से सुनिश्चित हुआ है। उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि डा. अरूण सिंह रहेंगे जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. अनुज सिंह एवं समाजसेवी मनीष निषाद रहेंगे। इस आशय की जानकारी आनन्द निषाद ने दी है। वहीं निखिल यादव ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
Jaunpur : काजल हेल्थ केयर का उद्घाटन 20 को
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق