​Jaunpur : लगातार चोरी से क्षुब्ध शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। बेसिक विभाग खुटहन के प्राथमिक विद्यालयों में लगातार हो रही चोरी की घटना से क्षुब्द होकर ब्लॉक के शिक्षक तथा संगठन के पदाधिकारी ने शनिवार को खुटहन थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन। आरोप लगाया कि विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय सधनपुर, प्राथमिक विद्यालय डिहिया द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर, प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय मोजीपुर, प्राथमिक विद्यालय परसादपुर आदि विद्यालयों में चोरी हो गई जिसका पुलिस विभाग ने न तो एफआईआर दर्ज किया न तो किसी प्रकार की तफ्तीश की जिसके कारण शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पीएम पोषण योजना मध्यान भोजन बंद है। साथ ही विद्यालय व्यवस्था में अनेक कठिनाइयों का सामना शिक्षक कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान तथा अध्यापकों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में अध्यापकों ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग द्वारा बिल्कुल अनदेखा किया जा रहा है, जिसके कारण सभी ब्लॉक के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में थाने पर जाकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाकर की हुई चोरी में सम्मिलित अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। जिससे विद्यालय व्यवस्था में हुए व्यवधान को समाप्त कर पुनः विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। इस मौके पर मेवा लाल यादव, आलोक यादव, शिक्षक संघ सुभाष चंद्र यादव, प्रधान बेचन रजक, प्रधान रामचंद्र यादव, रमेश चंद्र यादव, नवीन शर्मा, विवेकानंद यादव, आशीष कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार बघेल, शिव शंकर यादव, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, देवी प्रसाद गौतम, चंद्र चक्रपाणि तिवारी, हौसिला यादव, दिनेश यादव, लाल बिहारी यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم