Jaunpur : ​विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने का आरोप

निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की उठी मांग
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर।
विकासखंड जलालपुर के कम्पोजिट विद्यालय लालपुर में बच्चों से मजदूरी कराए जाने का मामला चर्चा में है। वायरल वीडियो और फोटो में एक छात्रा को गिलास में पानी ले जाते हुए देखा गया, जिससे यह मामला सामने आया। फोटो, वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर सहायक अध्यापिका सुनीता यादव पर कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। यदि ऐसा हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) राजेश सिंह ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि उस दिन बच्चों का प्रैक्टिकल हो रहा था, इसलिए कार्रवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रधानाध्यापक और एबीएसए के अलग-अलग बयानों से मामले में संशय की स्थिति बन गई है। घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग उठ रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم