Jaunpur : ​पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर को लगी गोली

  • मछलीशहर सीएचसी में चल रहा उपचार
जौनपुर। जिले के मछलीशहर, सुजानगंज थाने की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने जब पुलिस को टॉरगेट करके फायर करना शुरू किया तो एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के बुलेटप्रुफ जैकेट पर लग गई। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली गोतस्कर के पैर में लगी जिससे वह गिरकर छटपटाने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विवेक सिंह ने बताया कि थाना मछलीशहर, थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित गोतस्करी के अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास चेकिंग के दौरान दो बादमाश सुजानगंज की तरफ से आते हुए दिखायी दिये जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो सवार चालक मोटर साइकिल मोड़कर पुनः सुजानगंज की तरफ भागने लगे थानाध्यक्ष मछलीशहर व टीम द्वारा बदमाश का पीछा करते हुए मुस्तफाबाद पहुंचे थे तभी कन्ट्रोल रुम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह मय सरकारी वाहन के आ रहे थे कि बाइक सवार पुलिस वालों से घिरता हुआ देखकर दाहिने तरफ अपनी गाड़ी मोड़कर भागने लगे ज्योंहि पुलिया पार करने लगे घबराहट में गाड़ी पुलिया से टकरा गई और बदमाश गिर गया। उनकी ओर बढ़े तो उन बदमाशों के द्वारा पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायर किया गया, जिसमें एक गोली थानाध्य़क्ष मछलीशहर के पहने हुये बुलेट प्रूफ जैकेट के सीने की बायी तरफ लगी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए बोले लेकिन नहीं माने जिस पर आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मछलीशहर के द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से एक राउण्ड फायर किया गया। फायर के उपरान्त बदमाशों की तरफ से गोली चलना बंद हो गया। तब हम पुलिस द्वारा सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर एक बदमाश दाहिने तरफ पड़ा कराह रहा था। दाहिने हाथ में एक तमन्चा लिये हुये था तथा एक जिन्दा कारतूस नीचे गिरा हुआ था दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। मौके पर पड़ा घायल बदमाश आरिफ पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महराजगंज जो एक गोतस्कर है को, रात के 12 बजे के बाद गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर जौनपुर भेजा गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم