Jaunpur : ​नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मां शीतला चौकियां धाम में किया दर्शन

  • प्रयागराज जाने से पूर्व आईपीएस डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी मां के धाम में टेका मत्था
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर।
जिले के नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मां शीतला चौकिया धाम में दोपहर में पहुंचकर माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ के बाद जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी यहां से जाने से पहले माता रानी का आशीर्वाद लिया। गौरतलब हो कि डॉ. अजय पाल शर्मा का तबादला प्रयागराज के लिए कर दिया गया है। नवागत एसपी डॉ. कौस्तुभ इसके पूर्व अम्बेडकर में बतौर एसपी के पद पर थे। वहां पर उन्होंने इतना अच्छा कार्य किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अम्बेडकरनगर के मातहतों ने उनकी भव्य विदाई की। नवागत पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ को महंत विवेकानंद पंडा ने मातारानी जी का स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शीतला चौकियां धाम मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा, चंद्रदेव पंडा,विकास पंडा, अरूण कुमार उर्फ टप्पू पंडा, लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी सहयोगी पुलिस दल के साथ मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم