​Jaunpur : पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग

विधायक रमेश सिंह ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
विधायक रमेश सिंह ने शुक्रवार सुबह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास की मांग की। श्री सिंह ने क्षेत्र की कुछ अत्यंत जर्जर सड़कों के निर्माण के साथ ही बिजली व्यवस्था में सुधार व पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की भी मांग की। सीएम ने श्री सिंह की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। विधायक ने अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुके त्रिकौलिया-अखंडनगर व सरपतहां-पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण सहित उच्चीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि यह दोनों सड़कें काफी दिनों से जर्जर अवस्था मे हैं तथा क्षेत्रवासी इनका निर्माण कराए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए तार, पोल व नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना के साथ ही कई ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि कराए जाने की भी मांग की। सीएम ने विधायक की मांगों पर पूरी गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए पट्टीनरेंद्रपुर को आगामी 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तक नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए आश्वस्त किया।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم