Jaunpur : ​पुलिस ने गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के मार्गदर्शन में उ.नि. माया शंकर दुबे मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र जाँच प्रा. पत्र, पेंडिंग विवेचना, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में सेमुही में थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुबेपुर पुलिया के पास गाँजा बेच रहा है। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके मय हमराह पुलिस बल मय मुखबिर खास के साथ दुबेपुर पुलिया से कुछ दूर पहले ही पहुंचा कि मुखबिर खास द्वारा उस व्यक्ति की ओर इशारा करके हट बढ़ गया। हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर उसे पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए दाहिने हाथ में लिये हुए झोले के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह अपना नाम शेर बहादुर उर्फ सिन्टू उर्फ सरदार पुत्र राम लखन उर्फ राम दुलारे ग्राम तुलापुर बहादुरान थाना सुरियावाँ जनपद भदोही बताया। अभियुक्त के पास से बरामद नाजायज गाँजा का माप तौल किया गया तो 01 किलो 200 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त को 01 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. माया शंकर दुबे, का. राजा कुमार व का. विश्वास पाण्डेय मौजूद रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم