रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी। Sanchar Setu



केराकत, (जौनपुर)। औडिहार-जौनपुर रेल प्रखंड मार्ग के औरी (नरहन) गांव के समीप रेलवे पटरी के किनारे मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
विदित हो कि राहुल पुत्र कैलाश यादव 20 वर्ष सोमवार की देर रात खाना खाकर परिवार को बग़ैर बताए कहीं चला गया। वापस न आने पर परिजनों द्वारा आस—पास खोजबीन की गई, मगर कहीं पता नहीं चल सका।
सुबह शौच के लिए जा रही महिला रेलवे ट्रैक किनारे पहुंची तो शव देख चीख—पुकार करने लगी। महिला की चीख—पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की पहचान की गई तो राहुल के रूप में हुई। तत्पश्चात परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौत खबर होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच चीखने—चिल्लाने लगे।
घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से राहुल की मौत हुई है।
बता दें कि मृतक दो भाई व चार बहनों में सबसे छोटा था। 12वीं की परीक्षा पास कर रोजी रोटी के लिए चेन्नई शहर में रखकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक दो सप्ताह पूर्व चेन्नई से घर वापस लौटा था।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم