वाराणसी। चेतगंज थाना अतंर्गत एक युवती के साथ हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित ने मदद करने के बहाने घर से नाराज युवती को कमरे पर ले जाकर उसने अनेक दोस्तों संग मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
शिवपुर निवासी युवती घरवालों से किसी बात पर झगड़ा कर सोमवार की रात्रि में घर से निकल कर कैंट स्टेशन आकर आटो पकड़ा और कबीरचौरा चौराहे पर पहुंच गई। युवती को वहां खड़ा देकर बिहार का निवासी कल्लू नामक युवक पहुंचा। बोला, यहां क्यों खड़ी हो। युवती ने पहले तो उसे मना कर दिया, लेकिन युवक ने हमदर्दी जताते हुए कहा कि रात का समय है यहां खड़ा रहना ठीक नहीं है। मेरे साथ मेरे कमरे पर चलो, सुबह तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ दूंगा।आरोपित ने कैब बुक की और युवती को अपने कमरे पर ले गया। वहां उसने अपने तीन दोस्तों को बुलाकर मार पीट कर रेप की घटना को अंजाम दिया।
इसी बीच मौका देखकर युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपित भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने उसके शरीर पर कई जगह काटा और मारा-पीटा भी है। और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने गैंग रेप का मामला जानकर कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही थी, जिससे एक दिन बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया। साथ ही दबाव के कारण मुकदमा दर्ज हुआ। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि कल्लू नाम के मजदूर और उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
إرسال تعليق