जौनपुर जंक्शन पर बिना गुणवत्ता का ख्याल रखें खाद्य पदार्थ यात्रियों को बेचे जा रहे। Sanchar Setu




जौनपुर। जौनपुर जंक्शन पर बिना गुणवत्ता का ख्याल रखें खाद्य पदार्थ यात्रियों को बेचे जा रहे हैं धांधली का आलम यह है कि पैकेट बंद सामान, पेयजल न केवल गुणवत्ता ही रहती हैं बल्कि एक्सपायर हो जाने के बाद भी बेचे जा रहे हैं. प्लेटफार्म पर मिलने वाले  कुरकुरे, चिप्स और अन्य खाद्य उत्पादों की अवसान तिथि (एक्सपायरी डेट) पार के बावजूद खुलेआम बिक्री हो रही है।हद हो गई विरोध करने पर दुकानदार मारपीट की धमकी देने से भी नहीं चूकते। 
सूत्रों के अनुसार जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रतापगढ़ निवासी छात्र प्रेम प्रकाश प्लेटफॉर्म 4 के पास स्थित एक स्टाल पर गया। उसने वहां से एक कुरकुरे का पैकेट खरीदा। जब उसने पैकेट खोलकर देखा, तो पाया कि उसकी उपयोग तिश्चि पहले ही समाप्त हो चुकी थी। जब छात्र ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी, तो दुकानदार ने नाराज होकर उसे धमकाने और मारने की कोशिश की। इस संबंध में उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है। जिले के प्रमुख एवं व्यस्त रेलवे स्टेशन पर इस तरह के खाद्य पदार्थों की बिक्री से लोगों की सेहत को भारी खतरा हो सकता है। लेकिन दुकानदारों को इस बात की कोई परवाह नहीं है। "रेलवे प्रशासन की भूमिका पर सवाल:" स्थानीय रेलवे प्रशासन यदि समय रहते इन पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो इसका दुष्परिणाम स्वास्थ्य संकट के रूप में सामने आ सकता है। यह स्थिति न केवल ग्राहकों के लिए खतरनाक है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करती है। जनता ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم