सुरेरी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामदुलार पाठक मय हमराह का0 अमित सिंह व का0 रमारंजन यादव द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0-141/24 धारा--305/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गणों को छेरहटी पुलिया से गोलू सिंह, अतुल कुमार को पू0मा0 विद्यालय जगदीशपुर में चोरी गये 01 गैस सिलिंडर, 01 भगौना एल्यूमिनियम,11 थाली स्टील,10 गिलास स्टील व 1000/- रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
Jaunpur : बीएनएस से संबंधित वांछित 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق