अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी श्रीमद् भागवत गीता का भाष्य 'यथार्थ गीता' की 10 लाख प्रतियां भारी छूट पर स्वामी अड़गड़ानन्द महराज जी के आदेशानुसार कुम्भ मेले में सेक्टर 17 लोअर संगम मार्ग श्री परमहंस आश्रम यथार्थ गीता कैम्प से 13 जनवरी से वितरित की जा रही हैं। कैम्प का उद्घाटन सोहम बाबा ने किया है। यह जानकारी आचार्य विनय कुमार दुबे एवं चिंटू सिंह ने दिया हैं। आश्रम की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग यथार्थ गीता का अध्ययन करें और जीवन में लाभ उठाएं। साधु महात्माओं एवं कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले जवानों को नि:शुल्क यथार्थ गीता दिया जा रहा है।Jaunpur : भारी छूट पर दी जा रही है यथार्थ गीता की 10 लाख प्रतियां
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق