Jaunpur : 150 जरूरतमंदों को वितरित किया गया कम्बल

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के पतहना गांव में बुधवार को पत्रकार विनय कुमार द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में समाजसेविका मालती उपस्थित रहीं। उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने में किसी भी प्रकार का कोई संकोच नहीं करना चाहिए, ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा बढ़-चढ़ भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान लगभग 150 महिला, पुरुष बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक विनय कुमार ने कहा कि निःशुल्क प्याऊ, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, बच्चों को कॉपी, कलम इत्यादि वितरित करना जैसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजन किये जाते हैं। इस दौरान राजेश गौतम, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, गोरख सोनकर, संदीप यादव, चन्द्रकेश प्रजापति, संजीव गुप्ता, रामप्रसाद, अरविंद कुमार राव, राकेश, अनिल, सुनील आदि लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم