जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम ने असलम पुत्र अब्दुल रसीद, आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रसीद व द्वितीय पक्ष के मो0 सईद पुत्र अब्दुल वहाब जहीर अहमद पुत्र अब्दुल वहाब को पैतृक जमीन के बंटवारे/दुकान मे ताला बंद करने के विवाद में उभय पक्ष थाने पर पुलिस के सामने ही आपस मे कहासुनी करते हुए आमदा फौजदारी होने लगे । कि शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
Jaunpur : पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق