Jaunpur : ​भाजपा नेता को जमकर गालियां देते हुए दी जान से मारने की धमकी

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता को एक सपा समर्थक ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे दी है। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देते हुए सपा समर्थक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताते हैं कि भाजपा नेता रमेश कुमार यादव अपने घर मोहल्ला जहांगीराबाद बदलापुर पड़ाव पर स्थित बैठे हुए थे कि राधे यादव अचानक आकर उन्हें पहले तो गालियां देने लगा जिस पर भाजपा नेता ने गाली देने से मना किया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। सपा समर्थक का यह कारनामा देखकर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जहां एकत्रित हो गई। वहीं सपा समर्थक का यह कारनामा देखकर लोग दंग रह गये। गाली-गलौज करने के बाद सपा समर्थक वहां के फरार हो गया।
भाजपा नेता यादव ने कोतवाली पहुंचकर अपनी आप बीती शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को बताया। भाजपा नेता की दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जान के मरने की धमकी और गालियां देने की एफआईआर दर्ज कर विवेकनाथ चौकी प्रभारी सरायपोख्ता सुनील कुमार यादव को सौंप दिया है। भाजपा नेता को इस तरह से सरेआम गालियां देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह भी है कि यादव होकर भी रमेश यादव जो भाजपा में है इसीलिए उनके साथ यह घटना घटित हुई है। दूसरी तरफ इस घटना की विवेचना करने वाले सुनील कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है और उसके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم