Jaunpur : इंतजामिया कमेटी ने दो लावारिश शव करवाये दफन

जौनपुर। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रियाजुल हक़ ने बताया कि बीते 17 जनवरी को कमेटी ने दो अलग—अलग थानों के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन करवाया। पहला शव मड़ियाहूं थाना अंतर्गत नहर से मिला था जिसको कांस्टेबल सतीश चंद्र और रामजी द्वारा पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया। वहीं दूसरा लावारिस शव थाना चंदवक से प्राप्त हुआ था। मुस्लिम समुदाय का होने के कारण दोनों शव पुलिस प्रशासन ने कमेटी को सौंपा गया। पोस्टमार्टम के बाद मड़ियाहूं वाला शव दिन में 11 बजे और चंदवक वाला शाम 7 बजे हजरत हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने मोहल्ला पंचहटिया में दफनाया गया। दोनों शव की नमाज ए जनाजा हाफिज अज़हर रसीदाबाद ने पढ़ायी। इस अवसर पर अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी, मुशर्रफ गुडलुक के अलावा कांस्टेबल कृष्णा कुमार, होम गार्ड राजेश सिंह, कल्लू, रिजवान आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم