Jaunpur : ​वृद्धा आश्रम में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

जौनपुर। नगर के सैयद अलीपुर स्थित वृद्धा आश्रम में बुधवार को 'आयुष आपके द्वार' के तहत निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां 73 वृद्ध जनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही उचित चिकित्सीय सहायता एवं योग की सलाह दी गई। वृद्धजन अपनी बीमारी बतायें और उनका परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। साथ ही यह भी सलाह दिया कि योग के जरिए कैसे अपने आपको निरोग रखें? जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह में विभिन्न स्थानों पर लगाया जाता है। बीमारियों का होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से नि:शुल्क इलाज किया जाता है।कार्यक्रम में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. सुजीत कुमार, डा. चारु श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट महेंद्र मौर्य, राजेश कुमार, योग प्रशिक्षक त्र्यंबक मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم