Jaunpur : ​अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग

घरेलू गैस सिलेण्डर ब्लास्ट
अफरा-तफरी का माहौल कायम
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित बीबनमऊ गांव के समीप अज्ञात कारणों से मड़हे में स्थित जनरल स्टोर व चाय पान की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर में से एक फटने से अफरातफरी मच गई। सिलेंडर इतने ऊपर तक उछला कि सौ मीटर बगल में स्थिति एक ढाबे के चार मंजिला मकान के छत से होते हुए रूम में लगे एसी से टकराते हुए नीचे जा गिरा जिससे बगल में ही होटल के कर्मचारी बर्तन साफ कर रहे थे जो बाल-बाल बच गये जिससे एसी सहित बर्तन चकनाचूर हो गये। पूछे जाने पर दुकानदार बालचन्द वर्मा ने बताया कि दुकान में रखा टीवी, फ्रीज, साईकिल, बाईक खाने पीने के सामान सहित दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी था। दुकान के अंदर एक सिलेंडर होने की वजह से अफरातफरी का माहौल कायम था।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم