जौनपुर। डाक विभाग के जौनपुर मंडल ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 80 करोड़ से अधिक का बीमित राशि एक दिन में पॉलिसी कराया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला जौनपुर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। आपको बता दें कि डाक जीवन बीमा, डाक विभाग के द्वारा लोगों के जीवन को सन 1884 से वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर रही है। डाक जीवन बीमा की योजनाओं में संतोष, सुरक्षा, सुविधा, सुमंगल और युगल सुरक्षा जैसी पॉलिसियां शामिल हैं। इन सभी बीमा की योजनाओं में कम प्रीमियम भुगतान करके अधिक बोनस का फायदा लिया जाता है। डाक जीवन बीमा अन्य सभी बीमा योजनाओं से सर्बाधिक बोनस प्रदान करती है।
अधीक्षक डाकघर, जौनपुर मंडल आरके चौहान ने बताया कि डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 20,000/- बीमित राशि से अधिक का बीमा किया जा सकता है जिसका लाभ ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारक भी उठा सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा द्वारा 10,000/- बीमित राशि से अधिक का बीमा किया जा सकता है। डाक जीवन बीमा का आवेदन नजदीकी डाकघर पहुंच कर अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर अधीक्षक डाकघर ने जौनपुर मंडल के सभी डाककर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस उपलब्धि को एक दिन तक सीमित न रख कर प्रत्येक दिन डाक सेवा जन सेवा की भावना से कार्य निष्पादित करना है एवं डाक विभाग की समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। Jaunpur : यूपी में डाक जीवन बीमा में जौनपुर मंडल अव्वल
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق