Jaunpur : ​लायंस क्लब क्षितिज ने गरीबों में बांटा लाई, चिवड़ा व पतंग

पतंग पाते ही गरीब बच्चों के खिले चेहरे
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने मकर संक्रांति के अवसर पर संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चाचकपुर बस्ती में बच्चों को पतंग वितरित की व सभी को खिचड़ी के अवसर पर लाई, चिवड़ा, गट्टा आदि बांटा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष इस मोहल्ले में खिचड़ी के अवसर पर लाई, चिवड़ा व पतंग वितरित करती है। इस वर्ष भी सारे बच्चे हम लोगों का इंतजार कर रहे थे जैसे ही हम लोग पहुंचे उनके चेहरों पर खुशी आ गई।
पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने मकर संक्रांति पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा यह माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्‍वयं उनके घर जाते हैं और शनि मकर राशि के स्‍वामी है इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। पवित्र गंगा नदी का भी इसी दिन धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन विष्णु सहाय, निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, लायन प्रदीप श्रीवास्तव, लायन संजय जयसवाल, लायन संजय बैंकर, लायन दिलीप जायसवाल, लायन सुनील कनौजिया, लायन कौशल त्रिपाठी, लायन डॉ सतीश चंद्र मौर्य, लायन नीरज सिंह, लायन राजीव गुप्ता लायन सौरभ चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।



0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم