Jaunpur : ​लंबित नहीं होना चाहिए राजस्व से संबंधित कोई भी आवेदन : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा तहसील मछलीशहर के बिहारी महिला कालेज में लेखपालों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व कार्यों को नियमित रूप से सम्पादित किया जाए, समय सीमा के उपरान्त राजस्व से सम्बन्धित कोई भी आवेदन लम्बित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अंश निर्धारण, ई-परवाना और फार्मर रजिस्ट्री इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि समस्त ग्रामों के प्रत्येक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सीएचसी सेन्टर से समन्वय करते हुए अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित लेखपाल एवं अन्य उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم