जरूरतमंदों के खुशी से खिल उठे चेहरे
कृष्णा सिंहपतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहारी के दलित बस्ती में मंगलवार को आदर्श मानस सेवा संस्थान के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी ने जरूरतमंदों में 101 कंबल बांटे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने संस्थान के प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया। संस्थान के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा हर साल कंबल बांटे जाते हैं कि किसी भी जरूरतमंद को कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर आदर्श मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष सिंह बंटी, शुभम सिंह, बृजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق