चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग ने शनिवार की रात को नगर में प्रसाद वितरण किया। वितरण राजकीय पुरुष चिकित्सालय के बगल स्थित मंदिर में हुआ। संस्था के सदस्यों ने प्रभु श्रीराम की आराधना की और जय श्री राम के नारे लगाए। जेजे चेयरमैन रौनक मोदनवाल ने बताया कि श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर संस्था ने श्री संकट मोचन मंदिर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि आदि ने प्रभु श्री राम की आरती की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर देवी प्रसाद चौरसिया, रोहित अग्रहरि, डॉ. बालाजी राव, संदीप यादव, आशीष प्रीतम, आशीष सोनी, उज्ज्वल सेठ, सुशील मोदनवाल, अनूप गुप्ता, सचिव आदित्य अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, अर्पित गुप्ता, आयुष कसेरा, सुमित अग्रहरि, दुर्गेश चौरसिया, आदर्श अग्रहरि आदि मौजूद रहे।Jaunpur : जेसीआई शाहगंज सिटी जूनियर विंग ने किया प्रसाद वितरण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق