सेवा भारती जौनपुर विभाग ने किया सहभोज का आयोजन
जौनपुर। सेवा भारती जौनपुर विभाग द्वारा मकर संक्रान्ति पर सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के वाजिदपुर मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर के पास सेवा बस्ती में किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को भोजन कराते हुये विभागाध्यक्ष डा. तेज सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये सेवा भारती के इस कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर विभाग महामंत्री रोहित जी, कोषाध्यक्ष आशीष जी, प्रचार प्रमुख डा. मनोज वत्स, जौनपुर सेवा प्रमुख राजीव जी, सेवा भारती जौनपुर के महामंत्री देवेश जी, मातृ मण्डल अध्यक्ष डा. संध्या जी, अनिल गुप्ता, सुजीत जी, रजनीश जी, डा. राजेश जी, डा. उत्तम गुप्ता, नैन तारा जी, रेखा त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, रेखा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विभागाध्यक्ष डा. तेज सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।Jaunpur : नर सेवा नारायण सेवा: डा. तेज सिंह
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق