जनमानस को किया जाए जागरूक
जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जनपद उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' की रणनीति लागू करने के लिए बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रबंधक, मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' का अनुसरण करते हुए इस आशय का बैनर लगाया जाये एवं जनमानस को उपरोक्त के सम्बन्ध में ऑडियो वॉयस के माध्यम से जागरूक किया जाये। समस्त पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को सक्रिय रखते हुए 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' का अक्षरशः पालन कराते हुए ही उपभोक्ताओं को फ्यूल उपलब्ध कराया जाये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर को निर्देशित किया गया कि कलस्टरवार टीम बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता का पम्पलेट तैयार कर पेट्रोल पम्पों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा पेट्रोल पम्प संचालक उस पम्पलेट को उपभोक्ताओं में वितरित करते हुए जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित समस्त पम्पधारकों द्वारा उपरोक्त के सम्बन्ध में अक्षरशः अनुपालन किये जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर, रूपेश सिंह, सहायक प्रबन्धक रिटेल्स सेल्स जौनपुर, आरएसए-।। आईओसीएल, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक जौनपुर एवं समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रबंधक, मैनेजर एवं ऑयल कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जनपद उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' की रणनीति लागू करने के लिए बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रबंधक, मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' का अनुसरण करते हुए इस आशय का बैनर लगाया जाये एवं जनमानस को उपरोक्त के सम्बन्ध में ऑडियो वॉयस के माध्यम से जागरूक किया जाये। समस्त पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को सक्रिय रखते हुए 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' का अक्षरशः पालन कराते हुए ही उपभोक्ताओं को फ्यूल उपलब्ध कराया जाये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर को निर्देशित किया गया कि कलस्टरवार टीम बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता का पम्पलेट तैयार कर पेट्रोल पम्पों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा पेट्रोल पम्प संचालक उस पम्पलेट को उपभोक्ताओं में वितरित करते हुए जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित समस्त पम्पधारकों द्वारा उपरोक्त के सम्बन्ध में अक्षरशः अनुपालन किये जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर, रूपेश सिंह, सहायक प्रबन्धक रिटेल्स सेल्स जौनपुर, आरएसए-।। आईओसीएल, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक जौनपुर एवं समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रबंधक, मैनेजर एवं ऑयल कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق