Jaunpur : ​एआरटीओ ने अभियान चलाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

जौनपुर। परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट लगायें। चार पहिया वाहन चालको का चालान किया गया और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और उन्हें भविष्य में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाने के निर्देश दिये गये। अभियान का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक मौजूद रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم